नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) सरकार की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक लाए जाने से एक दिन पहले कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी के सभी लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी कर अगले तीन दिनों तक सदन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने तीन पंक्ति का व्हिप तब जारी किया, जब सरकार ने स्पष्ट किया कि विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक बुधवार को चर्चा और पारित कराने के लिए लोकसभा में लाया जाएगा।
बुधवार को लोकसभा में जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं, क्योंकि विपक्षी दल वक्फ विधेयक का पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
भाषा पारुल नरेश
नरेश