नोएडा की एक रिहायशी सोसाइटी में संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार की मौत

नोएडा की एक रिहायशी सोसाइटी में संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार की मौत

नोएडा की एक रिहायशी सोसाइटी में संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: June 18, 2021 10:49 am IST

नोएडा, 18 जून (भाषा) जिले के बादलपुर क्षेत्र में एक रिहायशी सोसाइटी में चौकीदार का काम करने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बादलपुर थाना के प्रभारी एवं निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सत्यम रेजीडेंसी सोसाइटी में संजय गर्ग (31) नामक व्यक्ति चौकीदार का काम करता था। 13 जून को आखिरी बार सोसाइटी के मालिक से उसकी बात हुई थी। उसके बाद उसका किसी से संपर्क नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि 17 जून को सोसाइटी के मालिक उसके कमरे पर गए लेकिन कमरा अंदर से बंद था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वहां गर्ग मृत पड़ा था। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

भाषा सं मनीषा रवि कांत

मनीषा


लेखक के बारे में