यूपी के बनारस से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान की एक शानदार शुरूआत हुई है। विमानन इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी फ्लाइट को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया है। एयर इंडिया वाराणसी और कोलंबो जैसी दो ऐतिहासिक पड़ाव को जोड़ने जा रहा है। नया एयर बस 320 नियो को इस रूट के लिए तैयार किया गया है। जिसे बनारस से कोलंबो रवाना होने से पहले एयर इंडिया के CMD अश्विनी लोहानी ने हरी झंडी दिखाई। हफ्ते में दो दिन शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से कोलंबो के लिए ये फ्लाइट उड़ान भरेगी। 180 सीटों वाली एयर बस की सभी की सभी सीटें इकॉनामी क्लास की हैं। ये एयर बस दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर बनारस से उड़ान भरेगी और दोपहर साढ़े तीन बजे कोलंबो पहुंच जाएगी। एक व्यक्ति के कोलंबो आने-जाने का किराया 15 हजार रुपए है।