उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार से 24 घंटे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी: डीजेबी

उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार से 24 घंटे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी: डीजेबी

उत्तरी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार से 24 घंटे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी: डीजेबी
Modified Date: August 6, 2024 / 09:18 pm IST
Published Date: August 6, 2024 9:18 pm IST

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में पंजाबी बाग मुख्य पाइप लाइन पर ‘इंटरकनेक्शन’ कार्य के कारण बृहस्पतिवार सुबह से उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में 24 घंटे तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान में यह जानकारी दी।

पंजाबी बाग मुख्य पाइप लाइन (जो भूमिगत पाइपों से पानी की निरंतर आपूर्ति करता है) केवल पार्क, लॉरेंस रोड और पंजाबी बाग में पानी उपलब्ध कराती है।

बयान के अनुसार इन क्षेत्रों में आठ अगस्त को सुबह नौ बजे से नौ अगस्त को सुबह नौ बजे तक जलापूर्ति बाधित रहेगी।

 ⁠

प्रभावित क्षेत्रों में गोपालपुर गांव और मुखर्जी नगर में एसआईएस फ्लैट, वजीराबाद गांव, केवल पार्क, केवल पार्क एक्सटेंशन, गोपाल नगर, मजलिस पार्क, रामेश्वर नगर, आर एंड एम ब्लॉक मॉडल टाउन, नॉर्थ मॉडल टाउन, डेरावाल नगर, गगरावाल टाउन, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र, यूजीआर महिंद्रा पार्क, सेई नगर, राजा पार्क, पंजाबी बाग पश्चिम, अरिहंत नगर और आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि इस संकट से पहले ही पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण कर लें।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में