बाहरी उत्तरी दिल्ली में 20 से 21 फरवरी तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी

बाहरी उत्तरी दिल्ली में 20 से 21 फरवरी तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मरम्मत कार्य के चलते 20 फरवरी की शाम से 21 फरवरी की सुबह तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जल बोर्ड की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, बख्तावरपुर, झंगोला, तिगीपुर, कुशक नंबर 111, महम्मदपुर, रमजानपुर, सिंघू, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जिंदपुर, बकोली, खामपुर, बुधपुर, हमीदपुर गांव, होलंबी कलां, खेड़ा कलां, खेड़ा खुर्द, नया बांस, मामूरपुर, पाना उद्यान/पपोसिया नरेला, नरेला की वी/ए कॉलोनियां शामिल हैं।

इसमें कहा गया कि नरेला की नियमित कॉलोनियां, जेजे क्लस्टर नरेला, डीडीए क्षेत्र नरेला, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, मेट्रो विहार फेज-एक तथा दो, नंगली पूना गांव, कादीपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, इब्राहिमपुर गांव, संत नगर, बुराड़ी, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, समयपुर गांव, बादली गांव, लिबासपुर और सिरसपुर गांव में भी पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

बयान में कहा गया, ‘‘पल्ला में नवनिर्मित 900 मिमी और 1500 मिमी व्यास वाली लाइन को जोड़ने के कार्य के चलते 20 फरवरी शाम से 21 फरवरी सुबह तक पानी की आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी या कम दबाव पर उपलब्ध होगी।’’

इसको देखते हुए स्थानीय लोगों से जरूरत के अनुसार व्यवस्था करने की अपील की गई है।

भाषा खारी दिलीप

दिलीप