Pawan Khera On S. Jaishankar: ‘पाकिस्तान और पूरी दुनिया में हमारी खिल्ली उड़ रही है’, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को घेरा

Pawan Khera On S. Jaishankar: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को घेरा है। पवन खेड़ा ने कहा कि, पाकिस्तान और पूरी दुनिया

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 02:23 PM IST

Pawan Khera On S. Jaishankar | Image Source : ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को घेरा है।
  • पवन खेड़ा ने कहा कि, "विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बयान के बाद पाकिस्तान और पूरी दुनिया में हमारी खिल्ली उड़ रही है।
  • राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि आपको जवाब देना चाहिए कि आपने पाकिस्तान को जो चेतावनी दी थी, उससे देश को क्या नुकसान हुआ?

नई दिल्ली: Pawan Khera On S. Jaishankar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किए गए सवाल के बाद अब पवन खेड़ा ने भी विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को घेरा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अपने एक बयान में कहा कि, “विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के बयान के बाद पाकिस्तान और पूरी दुनिया में हमारी खिल्ली उड़ रही है। इसलिए राहुल गांधी बार-बार कह रहे हैं कि आपको जवाब देना चाहिए कि आपने पाकिस्तान को जो चेतावनी दी थी, उससे देश को क्या नुकसान हुआ? हमारे लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि देश के कितने विमान गिरे, देश को क्या नुकसान हुआ और कितने आतंकवादी बच निकले?..”

यह भी पढ़ें: LSG vs SRH IPL 2025: हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदे बरक़रार रखना चाहेगी लखनऊ, पंत पर होगी सभी की नजरें 

ये गलती नहीं अपराथ था : राहुल गांधी

Pawan Khera On S. Jaishankar: दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल पूछा था कि, विदेश मंत्री (EAM) जयशंकर चुप हैं, और ये चुप्पी बहुत कुछ कह रही है। ये चुप्पी गंभीर सवाल उठा रही है। इसलिए मैं फिर से पूछूंगा: पाकिस्तान को कैसे पता चला कि हमने कितने विमान खोए? ये सिर्फ एक गलती नहीं थी। ये एक अपराध था। देश को सच जानने का हक है।”

यह भी पढ़ें: Dhamtari Accident News: सड़क हादसे में दो जिगरी दोस्तों की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी थी ठोकर 

जयराम रमेश ने पूछे ये सवाल

Pawan Khera On S. Jaishankar: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी विदेश मंत्री एस जयशंकर पर सवाल उठाते हुए कहा कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक नहीं कई बार कहा कि, उन्होंने सीजफायर करवाया। इससे भी खतरनाक है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि, मैंने ट्रेड की धमकी देकर समझौता करवाया। सिंदूर का सौदा होता रहा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप रहे। कांग्रेस ने जयशंकर से सवाल किया कि आपने भारतीय सेना के पाकिस्तान पर अटैक से पहले उसको बता दिया था। क्या ये मुखबिरी नहीं है। क्या इस मुखबिरी के जरिये आपने अजहर मसूद और हाफिज सईद जैसे आतंकवादी को बचाने का काम किया? ये सवाल हर भारतीय पूछ रहा है, प्रधानमंत्री मोदी इस मामले पर अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ रहे हैं।