अगरतला, 14 अप्रैल (भाषा) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार बीआर आंबेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए दलितों के कल्याण के लिए काम कर रही है।
अगरतला के उज्जयंत पैलेस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहा ने कहा कि संविधान निर्माता आंबेडकर को उनके योगदान के लिए बहुत देर से सम्मानित किया गया क्योंकि उनकी मृत्यु के 40 साल से अधिक समय बाद उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘आंबेडकर ने दलितों के लिए काम किया था और जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।’’
विपक्षी कांग्रेस और माकपा ने भी आंबेडकर की जयंती मनाई।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार साहा ने कहा, ‘‘हमने आंबेडकर की 135वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और संविधान तथा उसके मूल्यों को नष्ट करने के किसी भी प्रयास को विफल करने की शपथ ली।’’
आशीष ने कहा, ‘‘संविधान और आरक्षण को नुकसान पहुंचाने के लगातार प्रयास किए गए हैं। कांग्रेस ऐसे प्रयासों का विरोध करती रहेगी।’’
इस बीच, धलाई जिले के दुर्गा चौमुहानी में आंबेडकर जयंती मनाने के लिए माकपा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम पर हमला किया गया, जिसमें पार्टी का एक कार्यकर्ता घायल हो गया।
माकपा ने आरोप लगाया कि हमले में भाजपा संरक्षित गुंडों का हाथ है, हालांकि सत्तारूढ़ दल ने आरोप को खारिज कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि घायल माकपा कार्यकर्ता की पहचान अनिल दास के रूप में हुई है, जिसे कुलई जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा रंजन माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)