मिलकर काम कर रहे हैं हम, दोबारा सरकार बनाएंगे: पायलट

मिलकर काम कर रहे हैं हम, दोबारा सरकार बनाएंगे: पायलट

मिलकर काम कर रहे हैं हम, दोबारा सरकार बनाएंगे: पायलट
Modified Date: September 9, 2023 / 09:27 pm IST
Published Date: September 9, 2023 9:27 pm IST

जयपुर, नौ सितंबर (भाषा) कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि पार्टी के नेता मिलकर काम कर रहे हैं और राजस्थान में दोबारा सरकार बनाएंगे।

उन्होंने निवाई (टोंक) में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार के नौ साल के कामकाज का आकलन जनता करेगी।

उन्होंने कहा,‘‘भाजपा के नौ साल के काम का धरातल पर जनता आकलन करेगी। महंगाई का क्या हाल है, बेरोजगारी का क्या हाल है? किसान परेशान, नौजवान अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं … इन तमाम मुद्दों को लेकर चुनाव लड़े जाते हैं और लड़े भी जाने चाहिए।’’

 ⁠

उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन भाजपा की कोशिश होती है कि धर्म के नाम पर, मजहब के नाम पर लोगों का ध्यान भटकाया जाए। परंतु हमारी भी पूरी तैयारी है। राहुल गांधी ने हाल ही में राजस्थान में सभा की थी, प्रियंका गांधी कल आ रही हैं तथा और नेता भी आएंगे। हम लोग मिलकर काम कर रहे हैं और दुबारा सरकार बनाएंगे।’’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 10 सितंबर को राजस्थान के टोंक जिले के निवाई में जनसभा को संबोधित करेंगी। पायलट ने प्रस्तावित सभा स्थल का दौरा किया।

इससे पहले पार्टी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

भाषा पृथ्वी राजकुमार


लेखक के बारे में