ऐसी राजनीति चाहिए जो ‘इवेंट’ की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो : राहुल

ऐसी राजनीति चाहिए जो 'इवेंट' की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो : राहुल

ऐसी राजनीति चाहिए जो ‘इवेंट’ की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो :  राहुल
Modified Date: June 5, 2025 / 01:31 pm IST
Published Date: June 5, 2025 1:31 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘दोपहिया वाहनों, कारों की बिक्री और मोबाइल बाजार में गिरावट’ को लेकर बृहस्पतिवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश को ऐसी राजनीति चाहिए जो ‘इवेंट’ की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो ।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘आंकड़े सच बोलते हैं। पिछले एक साल में दोपहिया वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत और कार की बिक्री 8.6 प्रतिशत घट गई है। वहीं मोबाइल मार्केट सात प्रतिशत गिर गया है।’

उन्होंने दावा किया कि दूसरी तरफ, ख़र्च और कर्ज़, दोनों लगातार बढ़ रहे हैं। मकान का किराया, घरेलू महंगाई, शिक्षा का खर्च, लगभग हर चीज़ महंगी होती जा रही है।

 ⁠

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘ये सिर्फ़ आंकड़े नहीं हैं, ये उस आर्थिक दबाव की हक़ीक़त है जिसके नीचे हर आम भारतीय पिस रहा है।’

राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया, ‘हमें ऐसी राजनीति चाहिए जो इवेंट की चमक से नहीं, आम ज़िंदगी की सच्चाई से जुड़ी हो – जो सही सवाल पूछे, हालात को समझे और ज़िम्मेदारी से जवाब दे।’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘हमें ऐसी अर्थव्यवस्था चाहिए जो हर भारतीय के लिए काम करे, न कि सिर्फ़ कुछ गिने-चुने पूंजीपतियों के लिए।’

भाषा हक वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में