हम एक दूसरे की आस्था का सम्मान करें, भड़काने से बचें : मदन राठौड़
हम एक दूसरे की आस्था का सम्मान करें, भड़काने से बचें : मदन राठौड़
जयपुर, 27 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर स्थित जामा मस्जिद में कथित तौर पर नारेबाजी करने और पोस्टर चस्पा करने की घटना पर प्रतक्रिया देते हुए रविवार को कहा हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और जहां पर किसी की आस्था है, हम उसका पूरा सम्मान करेंगे और उसकी रक्षा भी करेंगे।
हवा महल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कथित तौर पर धार्मिक नारे लगाए थे और आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा किये थे।
राठौड़ ने संवाददाताओं से कहा कि हर किसी की अपनी आस्था होती है और यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी अपनी पूजा पद्धति है और दूसरों की अपनी। हमें एक-दूसरे की आस्था का समान रूप से सम्मान करना चाहिए।’’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किसी भी उकसावे के खिलाफ चेतावनी दी और लोगों से उन लोगों से दूर रहने का आग्रह किया जो अशांति पैदा करने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई उकसाने की कोशिश करता है, तो उसे नजरअंदाज कर दिया जाना चाहिए और सम्मान नहीं दिया जाना चाहिए। इससे यह संदेश जाएगा कि ऐसी हरकतें अस्वीकार्य हैं।’’
राठौड़ ने नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे किसी भी समुदाय की भावनाओं या सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी कार्रवाई से बचें।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी धर्मों और धार्मिक स्थलों का सम्मान करते हैं। किसी की आस्था जहां भी हो, हम उसका सम्मान करेंगे और उसकी रक्षा करेंगे।’
घटना के बाद की स्थिति के बारे में बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि ‘‘कुछ लोग प्रतिक्रिया में एकत्रित होना चाहते थे, अच्छा हुआ कि वह एकत्रित नहीं हुए…नहीं तो स्थिति को नियंत्रित करना कठिन हो जाता और इससे बड़ी घटना हो सकती थी।’’
उन्होंने कांग्रेस के दो विधायकों रफीक खान और अमीन कागजी सहित सभी जनप्रतिनिधियों से भड़काने का काम करने से बचने की अपील की।
राठौड़ ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस या भाजपा के बारे में नहीं है। यह देश के बारे में है। हम सभी को शांति के लिए और आतंकवाद में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि यह राजनीति नहीं बल्कि राष्ट्रीय नीति है, इसके अलावा कोई नीति नहीं है।
भाषा कुंज
धीरज
धीरज

Facebook



