weather alert: इन राज्यों में फिर होगी बारिश, पश्चिमी विक्षोभ का दिेखेगा असर
weather alert: मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं का रुख बदलकर दक्षिण-पूर्वी होने के आसार हैं।
weather alert
नईदिल्ली। weather alert: उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज (Weather Updates Today) बदल सकता है। दरअसल, रविवार को पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं का रुख बदलकर दक्षिण-पूर्वी होने के आसार हैं। इससे हवाओं के साथ नमी आने लगेगी जिसके चलते दिन-रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट होने लगेगी।
राजस्थान में इस माह एक बार फिर से बारिश होगी और दर्जनभर जिलों में असर दिखाई देगा। मौसम विभाग की माने तो 18 फरवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ बना है। 13 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके बाद 18 फरवरी तक राजस्थान के कुछ हिस्से को प्रभावित कर सकता है।
ये भी पढ़ें: नक्सलियों से धमकी मिलने के बाद एकनाथ शिंदे की सुरक्षा बढ़ाई गई
मौसम विभाग की माने तो 18 फरवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो सकता है। मौसम का पूर्वानुमान देखें तो पता चलता है कि 15 व 16 फरवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। जनवरी की बात करें तो यह तीसरा पश्चिमी विक्षोभ होगा, जिसके चलते मौसम में फिर से बदलाव दिखाई देगा। पिछले दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है।
imd alert for rain
आइएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत में शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, हवा में नमी का स्तर 32 से 95 फीसदी तक रिकार्ड किया गया। दोपहर में ज्यादातर इलाको में अच्छी धूप खिल रही है।
ये भी पढ़ें: युवकों के सामने आया टाइगर, बाइक छोड़ पेड़ पर चढ़कर बचाई जान, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
उत्तराखंड में अभी मौसम साफ है। खिली धूप से मौसम में राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार उच्च हिमालय में बर्फबारी के आसार है, जबकि कुछ पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके अलावा तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय इलाकों, हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।

Facebook



