Weather Update: जल्द आने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड! इन राज्यों में जारी हुआ बर्फबारी का अलर्ट

Weather Update: दिल्ली, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ेगा, वहीं तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

Weather Update: जल्द आने वाली है हाड़ कंपाने वाली ठंड! इन राज्यों में जारी हुआ बर्फबारी का अलर्ट

Weather Update/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: November 8, 2025 / 11:49 pm IST
Published Date: November 8, 2025 11:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली-एनसीआर और यूपी में बढ़ेगी ठंड
  • देश में अब ठंड ने पूरी तरह दस्तक दे दी है
  • तापमान में तेज गिरावट देखने को मिल रही
  • साउथ के राज्यों में भारी बारिश की संभावना

नईदिल्ली: Weather Update, देश में तेजी से ठंड दस्तक देने जा रही है। आज उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली हैं, जबकि दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। दिल्ली, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ेगा, वहीं तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

उत्तर और मध्य भारत में तापमान में गिरावट

पिछले 24 घंटों में उत्तर आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, रायलसीमा, उत्तर तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, दक्षिण तमिलनाडु और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश हुई। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिरा है।

अगले 24 घंटे का मौसम पूर्वानुमान

Weather Update, मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी वर्षा हो सकती है। तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और अंडमान-निकोबार में भी बारिश की संभावना है। मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बूंदाबांदी संभव है। पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

 ⁠

दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण का डबल असर

दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदलने के साथ ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों की हवा और तापमान में गिरावट के कारण पारा नीचे जा रहा है। साथ ही वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर बनी हुई है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी जिससे ठंड का एहसास और बढ़ेगा। हालांकि, फिलहाल दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम बढ़ेगी ठंड और कोहरा

उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अब हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दिन का तापमान सामान्य रहेगा, लेकिन सुबह और रात के समय सर्दी और कोहरे का असर बढ़ेगा। हालांकि, फिलहाल किसी जिले में घना कोहरा छाने की संभावना नहीं है।

पहाड़ों पर जमने लगी बर्फ की चादर

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ों पर जमी बर्फ की परत ने निचले इलाकों में ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट जारी रहेगी।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com