Weather Update: आफत बनकर बरस रही बारिश, भूस्खलन से सड़कें हुई क्षतिग्रस्त, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Roads damaged due to landslides in heavy rain हरियाणा के पंचकुला के मोरनी हिल्स पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ।
Roads damaged due to landslides in heavy rain
Roads damaged due to landslides in heavy rain : हरियाणा। कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम बिगड़ा हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी में सुबह से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं कश्मीर में खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है, जबकि हिमाचल में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है। वहीं हरियाणा के पंचकुला के मोरनी हिल्स पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ।
मोरनी हिल्स पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन
मोरनी में लगातार बारिश के कारण आज सुबह पंचकुला-मोरनी रोड, मोरनी-रायपुर रानी रोड और मोरनी-नीमवाला रोड पर 12 से अधिक स्थानों पर भूस्खलन हुआ। भूस्खलन के कारण आसपास के गांवों के निवासियों और वाहन चालकों को असुविधा हुई। शाम को हरियाणा रोडवेज की एक बस को भी पंचकुला-मोरनी रोड पर बाधाओं का सामना करना पड़ा। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भूस्खलन के बाद सड़क पर गिरे एक पेड़ को ड्राइवर और कंडक्टर ने खुद कुल्हाड़ी की मदद से काटा और तब जाकर वे बस को मोरनी तक ले जा सके।
#WATCH हरियाणा: पंचकुला के मोरनी हिल्स पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ। pic.twitter.com/MaH7XqHEG3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2023
Roads damaged due to landslides in heavy rain : इस बीच, मोरनी-रायपुर रानी रोड पर स्थित भंगार गांव के भगत राम ने कहा कि सड़क पर बनी रिटेनिंग दीवार जो उनके खेत को छूती है, वह भी आज ढह गई। उन्होंने कहा कि पहले भी कई मौकों पर रिटेनिंग वॉल के क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ा था, लेकिन अधिकारियों से उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



