Weather update There will be torrential rain in 38 districts at UP

Weather update: प्रदेश के 38 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, येलो अलर्ट जारी

Rain Alert in up: मौसम ने फिर करवट फेरी है। मौसम विभाग ने यूपी के 38 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसे लेकर  लखनऊ

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : September 25, 2022/10:03 pm IST

Rain Alert in up: मौसम ने फिर करवट फेरी है। मौसम विभाग ने यूपी के 38 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसे लेकर  लखनऊ अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विभाग केंद्र ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटे में प्रदेश के 38 जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। मॉनसून की विदाई से पहले यूपी के तमाम जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में 12.9 मिली लीटर बारिश हुई है। यह औसत अनुमान से 300% ज्यादा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश श्रावस्ती में हुई।

यह भी पढ़ें :  प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी! MPPSC ने निकाली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

यूपी में 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 सितंबर तक बारिश होगी। उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें :  इस ई-कॉमर्स साइट ने तोड़ा रिकॉर्ड , फेस्टिव सेल के पहले दिन ही आए 87.6 लाख ऑर्डर

इन जिलों के लिए चेतावनी जारी

मौसम विभाग के मुताबिक गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, संतकबीरनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, जालौन, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, हरदोई, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, बिजनौर, वाराणसी और मुजफ्फरनगर में 25 या 26 सितंबर तक बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

 
Flowers