Weather Update Tomorrow: कड़ाके की ठंड के बीच भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग जारी​ किया अलर्ट, इन जगहों में जमकर बरसेंगे बादल

Weather Update Tomorrow: कड़ाके की ठंड के बीच भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग जारी​ किया अलर्ट, इन जगहों में जमकर बरसेंगे बादल

Weather Update Tomorrow: कड़ाके की ठंड के बीच भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग जारी​ किया अलर्ट, इन जगहों में जमकर बरसेंगे बादल

Weather Update Tomorrow/Image Source: IBC24

Modified Date: December 11, 2025 / 06:51 am IST
Published Date: December 11, 2025 6:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • केरल में बारिश का सिलसिला जारी,
  • राजस्थान और दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट
  • अगले तीन दिनों में भारी बारिश और कड़ाके की ठंड

नई दिल्ली: Weather Update Tomorrow:  2025 में मानसून ने देशभर में अद्वितीय बारिश का रिकॉर्ड तोड़ा। मानसून की बारिश ने कई राज्यों में अनगिनत फसलों को लाभ पहुँचाया लेकिन अब इसके बाद शीतलहर का प्रकोप जारी है। जहां एक ओर कई राज्य कड़ाके की ठंड से जूझ रहे हैं वहीं दूसरी ओर बारिश का सिलसिला भी लगातार जारी है जो नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है।

मौसम विभाग का अलर्ट- 11-13 दिसंबर तक भारी बारिश की संभावना (Weather Update Today)

Weather Update Tomorrow:  मौसम विभाग ने आगामी 11 से 13 दिसंबर तक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है। खासतौर पर केरल में इन तीन दिनों में लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, धूल भरी आंधी चलने की भी चेतावनी दी गई है। केरल में मानसून ने सबसे पहले दस्तक दी थी और इसके जाने के बाद भी यहाँ बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके अलावा, तमिलनाडु में भी 11, 12 और 13 दिसंबर को जोरदार बारिश होने की संभावना है। यहाँ पर तेज हवा भी चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मानसून के दौरान तमिलनाडु में भी अच्छी बारिश हुई और इसके बाद भी बारिश का सिलसिला जारी है।

शीतलहर का असर बड़े हिस्से में (Weather Update News)

Weather Update Tomorrow:  मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजस्थान और दिल्ली में 11, 12 और 13 दिसंबर को कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर रहेगा। इन इलाकों में सुबह और रात के समय शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और नागरिकों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, और मणिपुर में अगले कुछ दिनों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इन इलाकों में कोहरे के कारण दृश्यता में भी कमी आ सकती है, जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, जो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, और ओडिशा समेत उत्तर-पूर्वी राज्यों में देखने को मिल सकता है। इन इलाकों में ठंडी हवाएँ चलने से तापमान में गिरावट आएगी और शीतलहर की स्थिति बन सकती है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।