एक को छोड़कर पांच विधानसभा उपचुनावों में सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई: निर्वाचन आयोग

एक को छोड़कर पांच विधानसभा उपचुनावों में सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई: निर्वाचन आयोग

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) पांच विधानसभा सीट के लिए बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में एक मतदान केंद्र को छोड़कर शेष सभी पर वेबकास्टिंग की गई। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

आयोग ने बताया कि चार राज्यों में पांच उपचुनावों के लिए कुल 1,354 मतदान केंद्र बनाए गए थे और 1,353 पर वेबकास्टिंग की गई।

इस सप्ताह की शुरुआत में निर्वाचन आयोग ने अब से 100 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग सुनिश्चित करने का निर्णय लिया था। हाल ही में 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की गई थी। इसके अलावा संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भी वेबकास्टिंग की गई थी।

पंजाब, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल के पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ और पहली बार 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग लागू की गई।

निर्वाचन आयोग ने अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मतदान प्रक्रिया की 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग का फैसला किया है। वेबकास्टिंग एक आंतरिक चुनाव प्रबंधन का माध्यम है जिसका इस्तेमाल निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा है।

यह पहली बार था जब निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को मोबाइल फोन जमा करने की सुविधा प्रदान की।

मतदान केंद्रों के बाहर अमानती केंद्र बनाए गए थे।

अब तक ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी और कुछ मतदाता अपने कपड़ों में फोन छिपाकर मतदान केंद्रों के अंदर ले जाते थे, जो नियमों के विरुद्ध है।

भाषा

शुभम माधव

माधव