बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यू टाउन में आग लगने की जांच के आदेश दिए
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यू टाउन में आग लगने की जांच के आदेश दिए
कोलकाता, 18 दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के न्यू टाउन में लगी भीषण आग की गहन जांच करने का निर्देश दिया। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
न्यू टाउन में लगी आग में 100 से अधिक परिवार बेघर हो गए।
अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम लगी आग से घुनी में लगभग 80 झुग्गियां नष्ट हो गईं जिससे सौ से अधिक परिवार बेघर हो गए, जिनमें से कई ने राहत शिविरों में शरण ली है।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद, बनर्जी ने अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस को स्थिति के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया और आग लगने के कारणों तथा प्रभाव की व्यापक जांच के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री के हवाले से एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने इस त्रासदी की पूरी जांच का आदेश दिया है। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान की जाए।’’
वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार सुबह घुनी बस्ती के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और प्रभावित निवासियों से बात की।
अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जमीनी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन हरसंभव तरीके से जनता के साथ खड़ा रहेगा।’’
जिला प्रशासन ने प्रभावित निवासियों को यह आश्वासन भी दिया कि उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम गुम हुए दस्तावेजों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने और सभी प्रभावित परिवारों को यथाशीघ्र राहत प्रदान करने में तेजी लाएंगे।’’
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आग से कम से कम 300 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिन्होंने अपने घर और कई मामलों में अपने सभी व्यक्तिगत दस्तावेज खो दिए हैं।
भाषा
राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



