West Bengal Crime: मां-बेटी को नहीं मिला SIR फॉर्म, तो उठाया खतरनाक कदम, देख कांप उठे लोग, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
West Bengal Crime: मां-बेटी को नहीं मिला SIR फॉर्म, तो उठाया खतरनाक कदम, देख कांप उठे लोग, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप
West Bengal Crime/Image Source: IBC24
- SIR फॉर्म विवाद में सनसनी
- मां-बेटी ने किया आत्महत्या का प्रयास
- TMC ने बीजेपी पर लगाई बड़ी साजिश की शक्ल
West Bengal Crime: पश्चिम बंगाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के तहत फॉर्म न मिलने के डर के कारण हुगली जिले में 27 वर्षीय महिला ने कथित तौर पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ आत्महत्या का प्रयास किया। घटना शनिवार को धनियाखाली इलाके में महिला के पैतृक घर पर हुई।
बंगाल में SIR फॉर्म का डर (Hugli Suicide Attempt)
महिला और उसकी बेटी को गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला के पिता ने बताया कि उनकी बेटी इस बात को लेकर बहुत परेशान थी कि उसे SIR फॉर्म नहीं मिला, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को फॉर्म मिल गया था। डर और घबराहट में उसने अपनी बेटी के साथ जहर खा लिया।
TMC ने सरकार पर किया हमला (West Bengal SIR News)
West Bengal Crime: परिवार ने यह भी बताया कि महिला पिछले छह सालों से वैवाहिक विवाद के कारण अपने पैतृक घर धनियाखाली में रह रही थी और हाल के दिनों में मानसिक तनाव में थी। पुलिस मामले की पुष्टि और विस्तृत जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में बिजली बिल में बड़ी राहत! लाखों परिवारों के लिए खुशखबरी, हाफ बिल योजना 200 यूनिट तक बढ़ाने की तैयारी, सीएम ने कह दी ये बड़ी बात
- पुलिस के पहुंचते ही भाग जाता था वीरेंद्र तोमर, ग्वालियर में ऐसे गिरफ्त में आया वांटेड अपराधी, जुलूस के दौरान बेहोश होकर गिरा, पत्नी ने किया हंगामा, देखें वीडियो
- 5 बच्चे पैदा करने के लिए यति की पदयात्रा, 1 लाख हिंदुओं का संकल्प, यति परमानंद गिरी की परिवार विस्तार यात्रा शुरू

Facebook



