पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर प्रदर्शन में शामिल चिकित्सक का तबादला किया

पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर प्रदर्शन में शामिल चिकित्सक का तबादला किया

पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर प्रदर्शन में शामिल चिकित्सक का तबादला किया
Modified Date: March 20, 2025 / 06:50 pm IST
Published Date: March 20, 2025 6:50 pm IST

कोलकाता, 20 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने बृहस्पतिवार को डॉ. सुवर्ण गोस्वामी को तबादला नोटिस जारी किया, जो पिछले साल अगस्त में आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर आंदोलन की अगुआई कर रहे थे।

एक अधिसूचना के अनुसार, पश्चिम बंगाल लोक स्वास्थ्य सह प्रशासनिक सेवा के सदस्य और वर्तमान में पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्द्धमान में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डिप्टी सीएमओएच)-दो के पद पर तैनात गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक राज्य के दार्जिलिंग टीबी अस्पताल के अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

अधिसूचना में कहा गया है कि पूर्वी बर्द्धमान की डिप्टी सीएमओएच-चार, डॉ. सुनेत्रा मजूमदार अगले आदेश तक अपने सामान्य कर्तव्यों के अलावा अस्थायी रूप से डिप्टी सीएमओएच-दो का कार्यभार संभालेंगी।

 ⁠

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में 31 वर्षीय महिला चिकित्सक का शव मिलने के बाद व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुआ था।

भाषा आशीष देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में