पश्चिम बंगाल: संदेशखलि में पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल: संदेशखलि में पुलिस पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के संदेशखलि में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मुख्य आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में अब तक कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
अधिकारी ने कहा कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने नाज़ात थाना क्षेत्र के हुलो पारा से मूसा मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात को हुए हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की गई। यह हमला तब हुआ, जब पुलिस मत्स्य पालन के लिए अवैध रूप से जमीन और जलाशयों पर कब्जा करने के आरोपी मुल्ला को गिरफ्तार करने के लिए संदेशखलि के बोयेरमारी गांव गई थी। बाद में, स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भेजे गए थे।
इलाके का तृणमूल कांग्रेस नेता मुल्ला जेल में बंद बाहुबली शेख शाहजहाँ का समर्थक है।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप

Facebook


