कोलकाता, 30 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नवनिर्वाचित विधायक निर्मल चंद्र रॉय को राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने शनिवार दोपहर यहां राजभवन में शपथ दिलाई।
अधिकारियों ने बताया कि टीएमसी के मुख्य सचेतक तापस रॉय और नवनिर्वाचित विधायक के परिवार के कुछ सदस्य समारोह में उपस्थित थे।
निर्मल चंद्र रॉय ने पांच सितंबर को धूपगुड़ी के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार तापसी रॉय को 4,309 मतों के अंतर से हराया था। यह सीट पहले भाजपा विधायक बिष्णुपद रॉय के पास थी, जिनका जुलाई में निधन हो गया था।
भाषा आशीष दिलीप
दिलीप