प.बंगाल : गंगासागर मेला के सम्मान में विशेष फिलैटेलिक कवर जारी

प.बंगाल : गंगासागर मेला के सम्मान में विशेष फिलैटेलिक कवर जारी

प.बंगाल : गंगासागर मेला के सम्मान में विशेष फिलैटेलिक कवर जारी
Modified Date: January 15, 2026 / 05:47 pm IST
Published Date: January 15, 2026 5:47 pm IST

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) डाक विभाग ने बृहस्पतिवार को गंगासागर मेला के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट संग्रह कवर (फिलैटेलिक कवर) जारी किया। एक बयान में यह जानकारी दी गई।

‘गंगासागर मेला: परंपरा, भक्ति, भावना और आध्यात्मिक विश्वास का समागम’ शीर्षक वाले इस फिलैटेलिक कवर को कोलकाता के डाकघर (जीपीओ) में डाक सेवा के महानिदेशक जितेंद्र गुप्ता ने जारी किया।

बयान में कहा गया कि कवर के प्रारूप में ‘महास्नान’ की रस्म को रेखांकित किया गया है। साथ ही इसमें हुगली नदी और बंगाल की खाड़ी के संगम पर बने कपिल मुनि मंदिर को भी दर्शाया गया है जिससे गंगासागर मेले का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व परिलक्षित होता है।

 ⁠

बयान के मुताबिक, यह खास कवर कोलकाता जीपीओ के फिलैटेलिक ब्यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

भाषा

ब्रजेन्द्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में