पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर दो लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर दो लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर दो लोगों की मौत
Modified Date: August 20, 2023 / 03:04 pm IST
Published Date: August 20, 2023 3:04 pm IST

जलपाईगुड़ी, 20 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक के अंदर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि यह घटना मालबाजार पुलिस थाना क्षेत्र के तेशिमला इलाके में हुई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अमीनुल इस्लाम (24) और साहिद अहमद (20) के रूप में हुई है और दोनों निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे।

 ⁠

उसने बताया कि दोनों मजदूर सेप्टिक टैंक की कंक्रीट की छत बनाने के लिये लगाई गई शटरिंग को हटाने के लिये इसमें घुसे थे।

पुलिस ने बताया कि ऐसी आशंका है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसने बताया कि घटना की जांच जारी है।

भाषा साजन देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में