पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश

पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश

  •  
  • Publish Date - November 26, 2020 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

जयपुर, 26 नवंबर (भाषा) पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश हुई है और न्यूनतम तापमान बढ़ा है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर चूरू, सीकर, सवाई माधोपुर, बूंदी, जयपुर, अजमेर तथा आस-पास के जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश हुई है। सर्वाधिक वर्षा पूर्वी राजस्थान में, 17.0 मिलीमीटर बूंदी और पश्चिमी राजस्थान में 4.0 मिमी सँगरिया, में हुई है। इसी तरह चित्तौड़गढ़ में 16 मिमी, सवाई माधोपुर में 11 मिमी व टिब्बी में चार मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा अजमेर, कोटा अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, गंगानर व हनुमानगढ़ में अनेक जगह पर बूंदाबांदी हुई।

विभाग के अनुसार बुधवार रात को न्यूनतम तापमान माउंट आबू में सबसे कम 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा वनस्थली में 8.0 डिग्री, डबोक में 10.0 डिग्री, गंगानगर में 10.8 डिग्री व जैसलमेर में 10.9 डिग्री दर्ज किया गया।

विभाग के अनुसार कोटा व भरतपुर संभाग के क्षेत्र में बृहस्पतिवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जारी रहने व आज शाम के बाद राज्य में मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। वहीं 27-28 नवंबर को कही-कहीं हल्के से मध्यम कोहरा छाने की सम्भावना है। जबकि 28-29-30 नवंबर के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी संभावना है।

भाषा पृथ्वी

शोभना

शोभना