PM Modi USA Visit | Photo Credit: ANI
वॉशिंगटन डीसी। PM Modi USA Visit पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठ में दोनों के बीच कइ अहम मुद्दों पर बात हुई। कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। PM मोदी ने कहा कि, अपराधी को भारत प्रत्यर्पित करने के फैसले की तारीफ करता है। मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत भेजा जाएगा। भारत-अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से साथ खड़े हैं। टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर जोर दिया जाएगा। 2030 तक भारत-अमेरिका दोगुना व्यापार करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि, हम मिलकर बेहतर विश्व बनाएंगे। ट्रंप ने दोनों देशों के संबंधों को संजोया है। रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, भारत का अपना पक्ष शांति है। ट्रंप से सीखता हूं देश सर्वोपरि है। भारत-अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने मुझे ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की याद दिलाई है। ट्रंप के साथ एक बार फिर काम करने का मौके मिला है। PM मोदी ने कहा कि, किसी भी देश में अवैध तरीके से घुसना गलत है। अवैध घुसपैठियों से लड़ाई हम सबकी जिम्मेदारी है।
PM Modi USA Visit इसके अलावा पीएम मोदी ने अमेरिका से निर्वासित किए जा रहे भारतीयों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि “जो लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में रहते हैं, उन्हें वहां रहने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। जहां तक भारत और अमेरिका का सवाल है, हमने हमेशा कहा है कि जो लोग सत्यापित हैं और वास्तव में भारत के नागरिक हैं – अगर वे अवैध रूप से अमेरिका में रहते हैं, तो भारत उन्हें वापस लेने के लिए तैयार है। लेकिन यह हमारे लिए यहीं तक सीमित नहीं है। ये सामान्य परिवारों के लोग हैं। उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं और उनमें से ज़्यादातर ऐसे होते हैं जिन्हें गुमराह करके यहां लाया जाता है। इसलिए, हमें मानव तस्करी की इस पूरी व्यवस्था पर हमला करना चाहिए। अमेरिका और भारत को मिलकर इस तरह के पारिस्थितिकी तंत्र को जड़ से खत्म करने का प्रयास करना चाहिए ताकि मानव तस्करी खत्म हो जाए… हमारी बड़ी लड़ाई उस पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के खिलाफ है और हमें विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने में भारत का पूरा सहयोग करेंगे।”
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘गरीब और साधारण परिवारों के युवाओं को गलत तरीके से विदेश भेजा जाता है। उन्हें बड़े सपने और झूठे वादों के जरिए फंसाया जाता है। कई लोगों को यह तक नहीं पता होता कि उन्हें कहां और क्यों ले जाया जा रहा है।’ पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक हफ्ते पहले 104 भारतीयों को अमेरिका से भारत भेजा गया था। इन लोगों को सैन्य विमान से वापस भेजा गया और उनके हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़िया पड़े हुए थे, जिससे काफी बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।
#WATCH | Washington, DC: On the illegal immigration issue, PM Narendra Modi says, “…Those who stay in other countries illegally do not have any legal right to be there. As far as India and the US are concerned, we have always said that those who are verified and are truly the… pic.twitter.com/Qa0JEnAjyp
— ANI (@ANI) February 13, 2025