क्या सरकार बदल रही है रिटायरमेंट की उम्र? सरकारी कर्मचारियों के लिए सामने आया बड़ा अपडेट, खुद मंत्री ने कही ये बातें..
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र में बदलाव का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। (What is Age of Retirement In India) उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई बिल पेश करने को लेकर बातचीत नहीं चल रही है।
तीन वर्षों में 122 सरकारी अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति
लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि सेवा नियमों के विभिन्न प्रावधानों के तहत पिछले तीन वर्षों में 122 सरकारी अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है।
सेवानिवृत्ति की उम्र में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहींः सरकार
सदन में केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। (What is Age of Retirement In India) उन्होंने कहा कि प्रावधानों के तहत समीक्षा प्रक्रिया का उद्देश्य समानता लाना और प्रशासनिक मशीनरी को मजबूत करना है।

Facebook



