करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें एक कथा के लिए कितनी फीस चार्ज करते है…

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री : what is the net worth of pandit dhirendra krishna shastri of bageshwar dham

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जानें एक कथा के लिए कितनी फीस चार्ज करते है…
Modified Date: March 13, 2023 / 09:21 pm IST
Published Date: March 13, 2023 9:21 pm IST

नई दिल्ली । pandit dhirendra krishna shastri katha fees बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर भारतीय कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। हिंदू धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने में बागेश्वर धाम सरकार अहम भूमिका निभा रहे है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चाहने वालों की कमी नहीं है। आज हम आपको बागेश्वर धाम सरकार के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले है। कई रिपोर्ट्स में बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की नेटवर्थ 9 करोड़ रुपये बताई गई है।

यह भी पढ़े :  15 करोड़ रुपए के लिए हुई सतीश कौशिक की हत्या? कारोबारी की पत्नी के सनसनीखेज आरोपों से मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला 

pandit dhirendra krishna shastri katha fees हालांकि इसपर भी बाबाजी ने बताया है कि वे इन पैसों से भूखों को खाना, जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकतानुसार जरूरत पूरी कराते हैं और उनका एक गौशाला भी चलता है जिसमें गौ की सेवा की जाती है। हालांकि ये सभी कुछ होता है, इसका सिर्फ उनके और उनकी टीम द्वारा दावा ही किया गया है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  दारू पीते ही चढ़ा सेक्स का खुमार, दोस्त से ही बोल बैठा – भेज देना अपनी पत्नी को रात में 

pandit dhirendra krishna shastri katha fees बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक कथा करने का पैसा लेते हैं कि नहीं और अगर लेते हैं भी हैं तो कितना पैसा लेते हैं। इस चीज की जानकारी साटिक और आधिकारिक रूप से नहीं है. अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग जानकारी है। कुछ वेबसाइट ऐसा दावा करती हैं कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक दिन के लिए लगभग 10-15 हजार रुपये चार्ज करते हैं और वो प्रति माह 5-7 लाख रुपये कमाते हैं।

यह भी पढ़े :  “अंगना म शिक्षा” कार्यक्रम को मिला वर्ष 2022 का स्कॉच अवार्ड, मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने दी बधाई … 


लेखक के बारे में