Whatsapp Down: UPI पेमेंट सर्विस के बाद व्हाट्सएप डाउन, मैसेज भेजने में आ रही समस्या, भड़के यूजर्स

Whatsapp Down: आज एक तरफ यूपीआई पेमेंट सर्विस ठप हुई तो वहीं दूसरी ओर व्हाट्सएप यूज करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Whatsapp Down: UPI पेमेंट सर्विस के बाद व्हाट्सएप डाउन, मैसेज भेजने में आ रही समस्या, भड़के यूजर्स

Whatsapp Down | Image source: Pexels

Modified Date: April 12, 2025 / 09:15 pm IST
Published Date: April 12, 2025 9:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • व्हाट्सएप यूज करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
  • व्हाट्सएप सेवाओं में व्यवधान के कारण सैकड़ों उपयोगकर्ता कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं।
  • मोबाइल एप्लिकेशन और वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म दोनों पर संदेश नहीं भेज पा रहे हैं।

नई दिल्ली। Whatsapp Down: आज एक तरफ यूपीआई पेमेंट सर्विस ठप हुई तो वहीं दूसरी ओर व्हाट्सएप यूज करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। व्हाट्सएप सेवाओं में व्यवधान के कारण सैकड़ों उपयोगकर्ता कनेक्ट नहीं हो पा रहे हैं, मोबाइल एप्लिकेशन और वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म दोनों पर संदेश नहीं भेज पा रहे हैं। ऑनलाइन सेवाओं की स्थिति पर नज़र रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने उपयोगकर्ता शिकायतों में काफ़ी वृद्धि दर्ज की है।

read more: Clinique Seal: दमोह कांड के बाद एक्शन मोड में आया स्वास्थ्य विभाग! राजधानी में 4 क्लिनिक को किया सील, CMHO ने दी जानकारी

बता दें कि व्हाट्सएप डाउन होने के बाद से तमाम यूजर्स एक्स पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इनमें कुछ अपने मैसेजस के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि व्हाट्सएप से किए गए मैसेज सेंड नहीं हो रहे हैं। बता दें कि इससे पहले शनिवार को दिन में तमाम पेमेंट ऐप भी डाउन चल रहे थे, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

 ⁠

दरअसल, शनिवार की शाम को यूजर्स ने व्हाट्सएप डाउन होने की शिकायतें की हैं। इस दौरान यूजर्स ने अपने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर #WhatsappDown ट्रेंड कर रहा है। एक्स पर कुछ यूजर अपनी शिकायतें दर्ज कराते दिख रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स मीम भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने पंचायत सीरीज के बनराकस का मीम शेयर करते हुए लिखा है, ‘सब कुछ बहुत धीरे-धीरे हो रहा है’। वहीं कुछ यूजर्स ने अपने भेजे गए मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। इन मैसेजेस में लाल निशान बनकर आ रहा है और मैसेज नहीं जा रहा है।

UPI सेवाएं भी हुई थी ठप

बता दें कि इससे पहले आज शनिवार को ही यूपीआई यूजर्स को भी आउटेज का सामना करना पड़ा। UPI Down होने की वजह से करोड़ों यूजर्स को डिजिटल पेमेंट में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यूपीआई की सर्विस डाउन होने को लेकर कई सारे यूजर्स ने सोशल मीडिया में शिकायत भी की। इस दौरान Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे पेमेंट एप्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को काफी समस्या हुई। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक UPI Down होने की समस्या दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। 12.30 मिनट तक 1800 से ज्यादा यूजर्स ने Google Pay, PhonePe, Paytm, SBI के डिजिटल लेने देने की सर्विस बंद होने की शिकायत की।


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years