किसानों ने रोकी कार तो लड़की ने कर दिया ऐसा इशारा, मच गया बवाल, जमकर वायरल हो रहा Video
farmer protest car girl video viral: एक वीडियो में देख सकते हैं कि जब किसानों ने सड़क जाम कर दी तो कार में सवार लड़की ने उन्हें मिडिल फिंगर दिखाकर जवाब दिया, जो कि अपमाननक भाषा का इशारा करती है
farmer protest car girl video viral
farmer protest car girl video viral नईदिल्ली। एमएसपी की मांग को लेकर किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। हालाकि उनके भारत बंद का कहीं असर नहीं दिख रहा लेकिन शंभू बॉर्डर पर इसका कुछ असर देखा जा सकता है। वहीं कुछ घटनाक्रम के कारण किसानों का भारत बंद सुर्खियों में बना हुआ है।
भारत बंद के आह्वान के दौरान किसानों और यात्रियों के बीच झड़प भी होती देखी गई। एक वीडियो में देख सकते हैं कि जब किसानों ने सड़क जाम कर दी तो कार में सवार लड़की ने उन्हें मिडिल फिंगर दिखाकर जवाब दिया, जो कि अपमाननक भाषा का इशारा करती है, और फिर किसानों और कार सवार लड़की में जमकर ठनी लड़की ने कार रोकने पर गाली गलौच भी की जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
farmer protest car girl video viral
During the Bharat Bandh call, a faceoff occurred between farmers and commuters. When farmers blocked the road, the girl traveling in a car responded by showing them the middle finger. Alert ‼️ Abusive Language pic.twitter.com/pnJuiJLfII
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) February 16, 2024
read more: Gwalior News : शादी समारोह में हुई फायरिंग, गोली लगते ही बाउंसर ने मौके पर तोड़ा दम
संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा के भारत बंद का असर दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा प्रभाव पड़ रहा है। इसके चलते पुलिस ने अपनी कम कस ली है। नोएडा में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि दिल्ली में पहले से ही लागू है। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।
केंद्र सरकार और किसान यूनियनों के बीच बैठक खत्म होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्वक ढंग से जारी रहेगा। हम कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे, हमारी तरफ से कुछ नहीं किया जाएगा। ये हम किसानों से भी अपील करेंगे। उन्होंने (सरकार) ने बैठक बुलाई है, हम तब तक इंतजार करेंगे। रविवार को अगर हमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिला तो हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

Facebook



