WhatsApp पर चैटिंग करने से रोका तो बौखलाई पत्नी, तोड़ डाले पति के दांत, डंडे से कर दी सुताई
When she stopped chatting on WhatsApp, the wife got angry, broke her husband's teeth, made him spin with a stick
शिमलाः अपने पत्नी को व्हाट्सऐप पर चैटिंग से रोकना एक पति को महंगा पड़ गया। दरअसल, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक पति अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप पर चैटिंग करने से रोक रहा था। इसी बात से गुस्साएं पत्नी ने पति के दांत तोड़ दिए। इतने में भी मन नहीं भरा तो डंडों से भी हमला कर दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ठियोग थाना क्षेत्र के छैला के रहने वाले एक शख्स की पत्नी व्हाट्सऐप पर चैटिंग कर रही थी। इसी दौरान महिला के पति ने चैटिंग करने से रोक दिया। इसके बाद महिला गुस्सा गई और पति पर हमला कर दिया। पत्नी ने पति पर लाठी-डंडे बरसाए, जिससे उसके पति के तीन दांत टूट गए।
read more : भतीजे को बंधक बनाकर चाचा-चाची ने बेरहमी से पीटा, फिर महिला ने पिला दिया पेशाब
इधर पति की शिकायत पर पुलिस ने 341,323 व 506 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

Facebook



