कोरोना काल में स्कूल बंद हुआ तो शिक्षक बन गए ठग, 13 महीने में 600 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार

When the school closed, the teacher became a thug

कोरोना काल में स्कूल बंद हुआ तो शिक्षक बन गए ठग, 13 महीने में 600 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: February 4, 2022 5:20 pm IST

गाजियाबादः teacher became a thug उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में क्रेडिट कार्ड और लोन के नाम ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक स्कूल के तीन शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। कोरोना काल में स्कूल बंद होने के बाद तीनों ने ठगी का कारोबार शुरू कर दिया था। इस दौरान 13 महीने में 600 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया।

Read more :  विश्व कैंसर दिवस: शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 

teacher became a thug दरअसल साइबर सेल को शिकायत मिली थी कि लोन और क्रेडिट कार्ड दिलाने के नाम पर कुछ लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल ने जब जांच शुरू की। ट्रांजैक्शन्स डिटेल के आधार पर खोजबीन की गई तो ठगी करने वालों का पता हापुड़ में लगा। जो एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे पुलिस ने जाल बिछाया और यहां से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें संदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार और नितिन कुमार शामिल हैं। संदीप स्कूल का प्रबंधक हुआ करता था। जबकि धर्मेंद्र और नितिन स्कूल में प्रिंसिपल और अध्यापक की भूमिका में थे।

 ⁠

Read more :  Republic day parade 2022 : काशी विश्वनाथ की झांकी को मिला पहला स्थान, लगातार तीसरे साल उत्तप्रदेश ने मारी बाजी 

लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी
पुलिस ने बताया कि कोरोना के दौरान स्कूल बंद हो जाने पर इन्होंने लोन देने के नाम पर धोखाधड़ी करने का काम शुरू कर दिया था। यह सभी आरोपियों को फोटोशॉप ऐप के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड तैयार करते थे। इस फर्जी आधार कार्ड के आधार पर मोबाइल सिम कार्ड हासिल करते थे। बैंकों में खाते खोले जाते थे और लोगों को क्रेडिट कार्ड और लोन दिलाने के नाम पर फंसा कर ठगी की जाती थी।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।