जब दो सांसदों को सभापति ने मॉर्शल बुलाकर सदन के बाहर भेजा, संविधान फाड़ने की थी कोशिश
जब दो सांसदों को सभापति ने मॉर्शल बुलाकर सदन के बाहर भेजा, संविधान फाड़ने की थी कोशिश
नई दिल्ली। आज राज्यसभा में पीडीपी के दो सांसदों ने सरकार के प्रस्ताव के विरोध में संविधान फाड़ने की कोशिश की। जिसके बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने दोनों सांसदों को मॉर्शल बुलवाकर सदन के बाहर भेजा। उसके बाद भी सदन के बाहर भी दोनों सांसदों का विरोध जारी रहा और विरोध में दोनों ने अपने कपड़े भी फाड़ डाले।
read more : धारा 370 हटाने के फैसले पर सज्ज्न वर्मा बोले- बहुमत की सरकार है कुछ भी कर सकती है, हम क्या बिगाड़ लेंगे
दरअसल जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के लिए गृहमंत्री के संकल्प पत्र पेश करने के साथ ही सदन में जमकर हंगामा शुरू हो गया। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने बताया, ‘पीडीपी के सांसद मीर फयाज और नाजिर अहमद लावे को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया गया। दोनों सांसदों ने राज्यसभा में भारत के संविधान को फाड़ने की कोशिश की।’
read more : धारा 370 खत्म : पूर्व लोकसभा स्पीकर ने दी विरोध करने वालों को नसीहत, J & K के नेता पीएम मोदी का साथ दें
बता दें कि पीडीपी सांसद विरोध में काली पट्टी लगाकर पहुंचे और विरोध में जोर-जोर से नारे लगाते हुए अपने कपड़े भी फाड़े। वहीं पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी आर्टिकल 370 हटाने के संकल्प पत्र का विरोध करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया।
बिल का विरोध करनेवाले विपक्षी सांसदों पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछले 70 साल से 3 परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटने का काम किया है। आज प्रदेश के साथ न्याय होगा और यह बिल प्रदेश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
<iframe width=”424″ height=”238″ src=”https://www.youtube.com/embed/-aF0FLYEzEQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



