जहां जिंदा दफन हुए थे हज़ारों लोग, पीएम ने रखी स्मारक की नींव, साकार हो रहा मोदी का सपना

जहां जिंदा दफन हुए थे हज़ारों लोग, पीएम ने रखी स्मारक की नींव, साकार हो रहा मोदी का सपना Modi's dream is coming true

  •  
  • Publish Date - August 28, 2022 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

Thousands of people were buried

Modi’s Dream Is Coming True : गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात भूकंप में मारे गए लोगों को ‘स्मृति वन’ के रूप में श्रद्धांजलि दी है। आपको बता दें कि ‘स्मृति वन’ कच्छ जिले के भुज कस्बे के पास भुजियो पहाड़ी पर बनाया गया एक स्मारक है। यह पहाड़ी पर बना है जो कि 470 एकड़ जमीन पर बनाया गया है।

Modi’s Dream Is Coming True : इस स्मारक की परिकल्पना पीएम मोदी ने गुजरात का सीएम रहते की थी। दरअसल 26 जनवरी, 2001 को गुजरात में आए भूकंप में 20,000 से अधिक लोग मारे गए थे। उन्हीं की श्रद्धांजलि के रूप में मोदी ने इस स्मारक की अवधारणा रखी थी, जो कि अब साकार होता दिख रहा है।

Read more: समंदर में आग लगाते दिखी मशहूर बोल्ड एक्ट्रेस, फ्लोरल स्विम सूट में हॉट लुक से बरपाया कहर 

‘स्मृति वन’ चूंकि एक मेमोरियल प्रोजेक्ट है। इसलिए जिन लोगों ने भूकंप के दौरान अपनी जान गंवा दी थी, उनकी नेम प्लेट्स को भी स्मारक में लगाया जाएगा।स्मृति वन संग्रहालय को बनाते वक्त यहां की फर्श की दीवारों के निर्माण के लिए स्थानीय बेसाल्टिक चट्टान का उपयोग किया गया है। ‘स्मृति वन’ म्यूजियम को गुजरात भूकंप में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि के रूप में बनाया गया है।

Modi’s Dream Is Coming True : इसलिए इस बात का भी खासा ख्याल रखा गया है जिससे यहां पर आने वाले लोग कमोवेश यह समझ पाएं कि जिन लोगों की इस तबाही में जान चली गई। उस वक्त उन पर क्या बीती होगी। इस घटना को कलाकृतियों के माध्यम से उकेरने का प्रयास किया गया है। ‘स्मृति वन’ पहाड़ी पर बना एक म्यूजियम है, जिसकी सुंदरता देख आपकी आंखें टिकी की टिकी रह जाएंगी। यह 470 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें