प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने वाले पिछली सरकारों के समय कहां थे : रेखा गुप्ता
प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन करने वाले पिछली सरकारों के समय कहां थे : रेखा गुप्ता
नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा)दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन करने वालों की आलोचना करते हुए पूछा कि पिछली सरकारों के दौरान ऐसे लोग कहां थे। उन्होंने कहा कि तब वायु प्रदूषण लगातार समस्या बनी हुई थी।
गुप्ता ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वायु प्रदूषण की समस्या नई नहीं है और यह वर्षों से चली आ रही है। मैं इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से पूछना चाहती हूं कि इससे पहले आपके प्रदर्शन कहां हुए थे? पिछली सरकार ने क्या किया? 27 वर्षों का लंबित मामला है। सरकार को काम करने के लिए कम से कम 27 महीने चाहिए। 27 महीनों के बाद, आप मुझसे वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछ सकते हैं।’’
गुप्ता ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को रेखांकित करते हुए कहा कि सर्दियों के दौरान आग जलाने से होने वाले धुएं और प्रदूषण को कम करने के लिए विभिन्न रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के रात्रि प्रहरियों के बीच इलेक्ट्रिक हीटर वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक हीटर एक सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है, जो प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में प्रभावी रूप से योगदान दे सकता है।
गुप्ता के मुताबिक, सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ‘मिशन स्तर’ पर काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) के निगम सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) अंशदान से वित्त पोषित, दिल्ली हाट, पीतमपुरा में इलेक्ट्रिक हीटर का वितरण किया गया। उन्होंने पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा और डीएसआईआईडीसी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप

Facebook



