भारत की बड़ी उपलब्धि! कोवैक्सीन टीके को मिलेगी WHO से मान्यता, आपात उपयोग के लिए मंजूरी देने की सिफारिश

डब्ल्यूएचओ के समूह ने कोवैक्सीन टीके को ‘आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध’ का दर्जा देने की सिफारिश की

  •  
  • Publish Date - November 3, 2021 / 05:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके कोवैक्सीन के लिए ‘आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध’ (ईयूएल) के दर्जे की सिफारिश की है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। WHO  ईयूएल के उपयोग के लिए कोवैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण के आंकड़ों का मूल्यांकन कर रहा है।

READ MORE: t20 world cup 2021: स्कॉटलैंड को मिला 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर, न्यूजीलैंड जीता तो भारत की संभावनाएं खत्म?

तकनीकी परामर्शदाता समूह ने 26 अक्टूबर को टीके को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध करने के लिहाज से अंतिम ‘जोखिम-लाभ मूल्यांकन’ करने के लिए कंपनी से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे थे। एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने कोवैक्सीन के लिए आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध के दर्जे की सिफारिश की है।’’

READ MORE: मात्र 70 रुपए में मिलेगा पेट्रोल, इधर से प्लास्टिक डालो..उधर से पेट्रोल निकालो, देश के पहले प्लांट का हुआ उद्घाटन

डब्ल्यूएचओ का तकनीकी परामर्शदाता समूह एक स्वतंत्र सलाहकार समूह है जो डब्ल्यूएचओ को यह सिफारिश करता है कि क्या किसी कोविड-19 रोधी टीके को ईयूएल प्रक्रिया के तहत आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है या नहीं।

कोवैक्सीन ने लक्षण वाले कोविड-19 रोग के खिलाफ 77.8 प्रतिशत प्रभाव दिखाया है और वायरस के नये डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत सुरक्षा दर्शाई है। कंपनी ने जून में कहा था कि उसने तीसरे चरण के परीक्षणों से कोवैक्सीन के प्रभाव का अंतिम विश्लेषण समाप्त किया है।