New BJP National President Announcment: दो दिन बाद होगा BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान?.. PM मोदी करेंगे देशभर के पदाधिकारियों से चर्चा, जानें किन नामों पर चर्चा
Who will be the new national president of BJP? दो दिन बाद होगा BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान?.. PM मोदी करेंगे देशभर के पदाधिकारियों से चर्चा, जानें किन नामों पर चर्चा
Who will be the new national president of BJP?
Who will be the new national president of BJP? : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल सकता हैं। जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से इस पर चर्चा तेज हो गई थी लेकिन इस पर अबतक फैसला नहीं हो सका है। वही एक दिन बाद यानी आने वाले 17 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित होगी जिसे खुद देश के प्रधानमंत्री सम्बोधित करेंगे। इसी बैठक में नए अध्यक्ष के नाम के ऐलान होने की बात कही जा रही है।
17 को बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अगस्त को देशभर के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें सदस्यता अभियान और जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा होगी। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद सितंबर से पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो सकता है।
क्यों हो रही देर?
दरअसल देश के चार राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी गणितज्ञों का मानना है कि चुनावों को देखते हुए बीजेपी अपनी वर्तमान स्थिति कायम रखना चाहती है, क्योंकि जेपी नड्डा के साथ सरकार का कंफर्ट लेवल अच्छा है। एक वरिष्ठ पत्रकार ने इस बारें में कहा, “चुनावों में दो महीने का वक्त बचा है। ऐसे में अध्यक्ष पद पर किसी नए व्यक्ति को लाने से मुश्किलें बढ़ेंगी, क्योंकि उन्हें चीजों को समझने में बहुत वक्त लग जाएगा। ऐसा नहीं है कि पार्टी के पास नाम नहीं हैं, बस वे यथास्थिति बनाए रखना चाहते हैं और राज्यों के चुनाव निकाल लेना चाहते हैं।”
कौन होगा नया अध्यक्ष?
Who will be the new national president of BJP? पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहा था कि भाजपा इस बार संगठन में बड़ा प्रयोग कर सकती हैं। इसके तहत संभव हैं कि बीजेपी इस बार पार्टी की कमान किसी महिला नेत्री के हाथों में सौंप दें। इसके बाद से ही स्मृति ईरानी के नाम पर चर्चा होने लगी थी। वही उनके अलावा सांसद अनुराग ठाकुर और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम भी कतार में होने की बात कही जा रही है। बहरहाल पिछले कुछ समय से बीजेपी ने जिस तरह से चौंकाने वाले फैसले लिए है। खासकर छत्तीसगढ़, एमपी और महाराष्ट्र के सीएम के नाम पर तो इससे सम्भावना जताई जा रही है कि किसी नए नेता को पार्टी अपना अध्यक्ष बनाये।

Facebook



