Aleem Dar Saddest Moment: विश्वकप में अम्पायरिंग करते रहे अम्पायर इधर 7 महीने की बेटी की हो चुकी थी मौत.. महीने भर तक रहा अनजान.. आपको भी रुला देगी ये कहानी

Umpire Aleem Dar told his saddest story of daughter's death विश्वकप में अम्पायरिंग करते रहे अम्पायर इधर 7 महीने की बेटी की हो चुकी थी मौत.. महीने भर तक रहा अनजान.. आपको भी रुला देगी ये कहानी

  •  
  • Publish Date - August 15, 2024 / 06:17 PM IST,
    Updated On - August 15, 2024 / 06:18 PM IST

Umpire Aleem Dar told his saddest story of daughter's death

Umpire Aleem Dar told his saddest story of daughter’s death : इस्लामाबाद। सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग करने वाले पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार (Aleem Dar) ने अपने जीवन का सबसे दुखद पल साझा किया है जब 2003 में उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के शुरुआती दौर में उनकी पत्नी और परिवार के सदस्यों ने सात महीने की बेटी की मौत की खबर उनसे छिपाई। छप्पन साल के डार ने एक पाकिस्तानी चैनल पर बताया कि 2003 विश्व कप में जब वह अंपायरिंग कर रहे थे तब उनकी पत्नी और परिवार ने उन्हें उनकी नवजात बेटी की मौत के बारे में नहीं बताया था।

Post Office MIS Scheme : पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से हर महीने 5 हजार रूपये तक की हो सकती है कमाई, जाने कैसे ?

डार ने शो में कहा, ‘‘यह आईसीसी पैनल अंपायर के रूप में मेरे करियर की शुरुआत थी और यह मेरे करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट था और उन्हें पता था कि अगर मुझे अपनी बेटी की मौत के बारे में पता चला तो मैं तुरंत घर लौट आऊंगा।’’ इस बेहद सम्मानित पाकिस्तानी अंपायर ने कहा कि आखिरकार जब उन्हें अपनी बेटी की मौत के बारे में पता चला तो यह उनके जीवन का सबसे दुखद क्षण था और उन्हें बहुत दुख हुआ।

Umpire Aleem Dar told his saddest story of daughter’s death : डार ने कहा, ‘‘उसकी मौत के बाद मुझे लगभग एक महीने तक अंधेरे में रखा गया और मुझे जोहानिसबर्ग में संयोग से इसके बारे में पता चला जहां मेरे गृहनगर सियालकोट से ताल्लुक रखने वाला एक पाकिस्तानी व्यक्ति मुझे अपनी संवेदना व्यक्त करने आया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस समय मुझे बहुत बड़ा झटका लगा और मैंने तुरंत आईसीसी को सूचित किया और घर लौट आया।’’

IBC24 के दफ्तर में उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, चैनल के लगातार नंबर वन रहने पर कर्मचारियों को मिली सराहना

Umpire Aleem Dar told his saddest story of daughter’s death : डार ने कहा कि जैसे ही उन्हें अपनी बेटी के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया और वह फोन पर रोने लगीं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बाद में पता चला कि मेरे पिता ने मीडिया के दोस्तों से सख्ती से कहा था कि वे इस खबर को नहीं छापें।’’ डार ने 2000 से 2023 के बीच अपने करियर में 145 टेस्ट, 231 वनडे और 72 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp