डब्ल्यूएचओ के हेपेटाइटिस आंकड़े वास्तविक निगरानी पर आधारित नहीं : सरकार

डब्ल्यूएचओ के हेपेटाइटिस आंकड़े वास्तविक निगरानी पर आधारित नहीं : सरकार

  •  
  • Publish Date - March 25, 2025 / 04:39 PM IST,
    Updated On - March 25, 2025 / 04:39 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि डब्ल्यूएचओ वैश्विक स्वास्थ्य रिपोर्ट 2024 मॉडल आधारित है और यह वास्तविक निगरानी के आधार पर तैयार नहीं की गयी है।

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी राज्यसभा को दी। उनसे प्रश्न किया गया था कि क्या विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) रिपोर्ट के अनुसार भारत 3.5 करोड़ संक्रमण के साथ हेपेटाइटिस बी एवं सी के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है।

मंत्री ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य रिपोर्ट 2024 में दिए गए आंकड़े मॉडल आधारित हैं, वे वास्तविक निगरानी के आधारित पर तैयार नहीं किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस निगरानी कार्यक्रम के तहत 2023 निगरानी रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि हेपेटाइटिस बी एवं सी की दर क्रमश: 0.8 प्रतिशत और 0.29 प्रतिशत रही।

मंत्री ने कहा कि उपरोक्त कार्यक्रम के आंकड़ों के अनुसार भारत में हेपेटाइटिस बी एवं सी से संक्रमित लोगों की संख्या 1.38 करोड़ है।

भाषा माधव अविनाश

अविनाश