Puri Lok Sabha Election 2024: पुरी सीट पर कांग्रेस का नया उम्मीदवार.. पार्टी ने इस नेता को बनाया अधिकृत प्रत्याशी, मोहंती ने लौटा दी थी टिकट..
छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए यह चरण आखिरी चरण होगा। ;इसके साथ हिब यहां के सभी 11 सीटों पर पूरा हो जाएगा। इससे पहले दो अलग अलग चरणों में बस्तर, कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव के लिए मतदान पूरे हो चुके हैं।
Why did Sucharita Mohanty return the Lok Sabha ticket
भुवनेशवर: ओडिसा राज्य के लोकसभा सीट से कांग्रेस की अधिकृत उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने पिछले दिनों अपना टिकट वापस कर दिया था। (Why did Sucharita Mohanty return the Lok Sabha ticket?) मोहंती के इस कदम के बाद कांग्रेस ने अब नए प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया हैं। कांग्रेस ने जय नारायण पटनायक अपना नया उम्मीदवार बनाया हैं।
ओडिशा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के लिए पुरी संसदीय क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार के रूप में जय नारायण पटनायक(सुचरिता मोहंती के स्थान पर) की उम्मीदवारी को मंजूरी दी। pic.twitter.com/LNo2sAnbsy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2024
दरअसल कांग्रेस की उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने पैसे की कमी का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने शनिवार को कहा कि केवल धन की कमी ही हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है। मुझे खेद है कि पार्टी फंडिंग के बिना पुरी में अभियान चलाना संभव नहीं होगा। इसलिए मैं पुरी संसदीय क्षेत्र के लिए कांग्रेस का टिकट लौटाती हूं। पत्रकार से नेता बनीं सुचरिता ने आरोप लगाया कि ओडिशा कांग्रेस प्रभारी अजॉय कुमार ने उन्हें अपने फंड का इस्तेमाल करके चुनाव लड़ने के लिए कहा।
jai narayan patnaik puri congress
सुचरिता मोहंती ने कहा कि मैं एक वेतनभोगी पेशेवर पत्रकार थी। 10 साल पहले चुनावी राजनीति में प्रवेश किया था। मैंने पुरी में अपने अभियान में अपना सब कुछ झोंक दिया है। मैंने प्रगतिशील राजनीति के लिए अपने अभियान का समर्थन करने के लिए चंदा जुटाने की कोशिश की लेकिन अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है। मोहंती ने क्राउड-फंडिंग के माध्यम से धन की व्यवस्था करने का भी प्रयास किया था।
PM Modi Visit UP: PM मोदी का उत्तरप्रदेश दौरा आज, अयोध्या में रामलला के दर्शन कर करेंगे रोड शो
उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांगते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक यूपीआई क्यूआर कोड और अन्य खाता विवरण साझा किया था। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की एक वफादार कार्यकर्ता हैं, लेकिन उन्हें यह कठोर कदम उठाना पड़ा क्योंकि वह अपने दम पर पर्याप्त धन जुटाने में असमर्थ थीं और पार्टी उन्हें कुछ भी नहीं दे रही थी।
Lok sabha election 3rd phase polling live updates
7 मई को तीसरे चरण का मतदान
तीसरे चरण के मतदान के लिए आज उम्मीदवारों के पास प्रचार-प्रसार का आखिरी मौका है। शाम छह बजे के बाद चुनावी प्रचार का शोरगुल थम जाएगा। 7 मई को आम चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होगी, (3rd phae me kitne seeto par voting hogi) इसमें 12 राज्यों के 94 लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग रजौरी सीट पर मतदान की तिथि बदल थी। अब इस सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान नहीं होगा। अनंतनाग रजौरी लोकसभा सीट के लिए 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी।
सात मई को लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होगी। अभी तक दो चरणों में 190 सीटों पर मतदान हो चुका है। पहले चरण में 19 अप्रैल को 66.14 फीसदी वोटिंग हुई थी और दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 66.71 फीसदी मतदान हुआ था। तीसरे चरण के मतदान के बाद 284 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इन तीन फेज के रुझान से अगली सरकार का रुख तय हो जाएगा। सभी राजनीतिक दलों अभी तक हुई वोटिंग में बढ़त बनाने का दावा कर रहे हैं।
एमपी के 9 सीटों पर मतदान
इस बारें में निर्वाचन आयोग ने बताया हैं कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश के जिन 9 लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होना है, वहाँ 5 मई की शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार बंद हो जायेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान समाप्ति के निर्धारित समय के 48 घण्टे पहले से चुनाव प्रचार बंद करने का प्रावधान है। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को, जो उस लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, (3rd phae me kitne seeto par voting hogi) उन्हें वह निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए सघन निगरानी अभियान चलाया जाता है।
तीसरे चरण में मध्यप्रदेश के 9 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिण्ड (अजा), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (अजजा) में 7 मई को मतदान होना है।
छग में भी ख़त्म हो जाएगा चुनाव
छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए यह चरण आखिरी चरण होगा। ;इसके साथ हिब यहां के सभी 11 सीटों पर पूरा हो जाएगा। इससे पहले दो अलग अलग चरणों में बस्तर, कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव के लिए मतदान पूरे हो चुके हैं। सात मई को होने वाले मतदान में जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, बिलासपुर, सरगुजा, रायगढ़, दुर्ग और राजधानी रायपुर की सीटें हैं।

Facebook



