Congress on Shashi Tharoor: अपने ही सांसद शशि थरूर के खिलाफ कांग्रेस!.. PM मोदी के साथ दिखाई पड़ने पर भड़के नेता, बोले ‘बस बहाना चाहिए उनको’..

इस पूरे लिस्ट पर कांग्रेस की तरफ से ऐतराज जताया गया है। कांग्रेस का कहना है कि, उन्होंने जिन नेताओं के नाम सरकार को भेजे थे उन्हें लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 11:59 AM IST
,
Published Date: May 17, 2025 11:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर डेलीगेशन में अपने सुझाए सांसदों को शामिल न करने पर ऐतराज जताया।
  • सरकार ने शशि थरूर को चुना, जबकि कांग्रेस ने चार अन्य नाम भेजे थे।
  • उदित राज ने थरूर पर मोदी सरकार की तारीफ करने का आरोप लगाते हुए खुला विरोध किया।

Why is Congress against MP Shashi Tharoor?: नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर और सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई के संदर्भ में, 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं। इसके लिए सरकार की तरफ से डेलीगेशन तैयार किया गया है। जिन सात नेताओं ने नाम शामिल किये गए है उनमें कांग्रेस के शशि थरूर, भाजपा से रविशंकर प्रसाद, बैजयंत पांडा, जनता दल यूनाइटेड से संजय कुमार झा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत एकनाथ शिंदे का नाम शामिल है।

Read More: CM Dr. Mohan Yadav News: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्कूटर लेकर काफिले में घुसा युवक, ट्रैफिक हवलदार की फाड़ी वर्दी 

हालांकि इस पूरे लिस्ट पर कांग्रेस की तरफ से ऐतराज जताया गया है। कांग्रेस का कहना है कि, उन्होंने जिन नेताओं के नाम सरकार को भेजे थे उन्हें लिस्ट में शामिल नहीं किया गया।

Why is Congress against MP Shashi Tharoor? : इस बारें में पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, “कल सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता से बात की। कांग्रेस को पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत के रुख को समझाने के लिए विदेश भेजे जाने वाले प्रतिनिधिमंडलों के लिए 4 सांसदों के नाम प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था।”

उन्होंने आगे लिखते हुए बताया कि, “कल 16 मई को दोपहर तक, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने संसदीय कार्य मंत्री को कांग्रेस की ओर से निम्नलिखित नाम देते हुए पत्र लिखा।

1. श्री आनंद शर्मा, पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री
2. श्री गौरव गोगोई, उपनेता, कांग्रेस लोकसभा
3. ⁠डॉ. सैयद नसीर हुसैन, सांसद, राज्यसभा
4. ⁠श्री राजा बराड़, सांसद, लोकसभा”

Read Also: DA Hike Latest News: राज्य के सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते में इजाफा.. शहीदों को मिलेगा 50 लाख का सरकारी अनुदान, कैबिनेट की बैठक में फैसला

उदित राज ने किया थरूर का विरोध

Why is Congress against MP Shashi Tharoor? : इस लिस्ट के सामने आने के बाद कांग्रेस नेता उदित राज सीधे तौर पर शशि थरूर के विरोध में उतर आये है। उदित राज ने पीटीआई से बातचीत करते हुए शशि थरूर के खिलाफ बयान दिया है। पूर्व सांसद और डोमा के प्रमुख उदित राज ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि, “पता नहीं शशि थरूर किस पार्टी में हैं… हर वक्त मोदी जी की तारीफ करते हैं!” लगता है कांग्रेस में अब देश की सेना की तारीफ करना भी अपराध है, और राष्ट्र के साथ खड़ा होना गद्दारी। यही कारण है कि आज कांग्रेस सिमट रही है, क्यूँकि उसमें देशभक्ति नहीं, सिर्फ वोटबैंक की राजनीति बची है। जो नेता राष्ट्र के साथ हैं, वो कांग्रेस के निशाने पर हैं,और जो भारत विरोधी ताक़तों के साथ हैं, वो कांग्रेस के हीरो हैं!”

1. सवाल: कांग्रेस शशि थरूर के डेलीगेशन में शामिल होने का विरोध क्यों कर रही है?

जवाब: कांग्रेस का कहना है कि पार्टी ने जिन 4 सांसदों के नाम सरकार को भेजे थे, उन्हें दरकिनार कर शशि थरूर को चुना गया, जिससे पार्टी असहमत है।

2. सवाल: शशि थरूर के चयन पर उदित राज ने क्या आपत्ति जताई?

जवाब: उदित राज ने कहा कि शशि थरूर बार-बार मोदी और सेना की तारीफ करते हैं, जिससे उनकी निष्ठा पर सवाल उठता है।

3. सवाल: कांग्रेस ने डेलीगेशन के लिए किन 4 सांसदों के नाम भेजे थे?

जवाब: आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, सैयद नसीर हुसैन और राजा बराड़ — इन चार नामों को कांग्रेस ने भेजा था।