Why oath administered to new President of india on July 25?

25 जुलाई को ही क्यों दिलाई जाती है नए राष्ट्रपति को शपथ…कब से शुरू हुई ये परंपरा? शायद आप भी नहीं जानते होंगे

25 जुलाई को ही क्यों दिलाई जाती है नए राष्ट्रपति को शपथ...! Why oath administered to new President of india on July 25?

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : July 25, 2022/12:04 pm IST

नई दिल्लीः Why oath administered on july 25 लंबे समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार 25 जुलाई यानी आज भारत की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू ने शपथ ले ली है। द्रौपदी मुर्मू को सीजेआई एनवी रमणा ने शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी सहित देश की कई नामी हस्तियां मौजूद रहे। बता दें कि द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिद्वंद्वी यशवंत सिन्हा को बड़े अंतर से हराकर ये जीत हासिल की है। लेकिन क्या आपको पता है कि राष्ट्रपति पद की शपथ 25 जुलाई को ही क्यों ली जाती है और ये परंपरा कब से शुरू हुई है? तो चलिए आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: भूल जाइए बैंक में लाइन लगाने का चक्कर, अब Whatsapp है न… मिलेंगी ये सुविधाएं

इस वजह से होता है 25 जुलाई को शपथ ग्रहण

Why oath administered on july 25 दरअसल देश के छठवें राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इसके बाद से देश में जितने भी राष्ट्रपति बनें उन्होंने 25 जुलाई को ही शपथ ली है। अब तक देश के कुल 8 राष्ट्रपतियों ने अपना कार्यकाल पूरा किया है। 24 जुलाई को रामनाथ कोविंद का भी कार्यकाल पूरा हो गया है और आज 25 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू देश के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगी।

Read More: Weather Update Today : प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 20 जिलों में चलेगी तेज हवाएं, अलर्ट जारी

इन राष्ट्रपति ने भी ली 25 जुलाई को शपथ

इंदिरा गांधी की सरकार ने देश में जब इमरजेंसी लगाई थी तो उसके बाद जब पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुआ तो पूर्व में जनता पार्टी के नेता रहे नीलम संजीव रेड्डी ने जीत हासिल की थी। नीलम संजीव रेड्डी ने 25 जुलाई, 1977 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. उसके बाद से हर पांच साल बाद 25 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति शपथ लेते रहे है।

Read More: 15 साल की छात्रा के साथ ऐसा करना युवक को पड़ गया भारी, ग्रामीणों ने पहले पेड़ से उल्टा लटकाया, फिर की जमकर धुनाई

  • नीलम संजीव रेड्डी (25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982)
  • ज्ञानी जैल सिंह (25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987)
  • रामास्वामी वेंकटरमन (25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992)
  • शंकर दयाल शर्मा (25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997)
  • केआर नारायनन (25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002)
  • एपीजे अब्दुल कलाम (25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007)
  • प्रतिभा पाटिल (25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012)
  • प्रणब मुखर्जी (25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017)
  • रामनाथ कोविंद (25 जुलाई 2017 से 25 जुलाई 2022)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers