नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) की एक सांसद ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए कहा कि जिस राज्य में वंदे मातरम् की रचना हुई, उसकी सरकार कांग्रेस से यह सवाल नहीं पूछती कि राष्ट्रीय गीत से देवी दुर्गा का उल्लेख और ‘कमला’ जैसे शब्द क्यों हटा दिये गए।
तेदेपा की बी बायरेड्डी शबरी ने लोकसभा में वंदे मातरम् पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि ‘मैकाले मानसिकता’ ने ‘‘हमारे इतिहास के महान लोगों के नाम पाठ्य पुस्तकों से मिटा दिये।’’
शबरी ने बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा, ‘‘जिस राज्य में इसकी रचना हुई, जो राज्य खुद को दुर्गा मां की मातृभूमि बताता है, जहां दुर्गा पूजा हर दिन की जाती है, वे कांग्रेस से कभी सवाल नहीं पूछते कि ‘दुर्गा दशप्रहरधारिणी’ और ‘कमला’ जैसे शब्द वंदे मातरम् गीत से क्यों हटा दिये गए?’’
भाषा सुभाष वैभव
वैभव