Wife Beats Husband: मंडप में साली के साथ ऐसा काम कर रहा था पति, देखते ही ठनका पत्नी का माथा, जिंदगी भर के लिए दे दी सीख

मंडप में साली के साथ ऐसा काम कर रहा था पति: Wife beats husband in Mandap for dancing with Sali

Wife Beats Husband: मंडप में साली के साथ ऐसा काम कर रहा था पति, देखते ही ठनका पत्नी का माथा, जिंदगी भर के लिए दे दी सीख

Wife beats husband in Mandap

Modified Date: March 19, 2024 / 08:10 pm IST
Published Date: March 19, 2024 8:10 pm IST

आगराः Wife beats husband in Mandap जीजा-साली का रिश्ता बेहद खास माना जाता है। दोनों के बीच कई बार नोकझोंक भी देखने को मिलता है। कई बार शरारत इतनी बढ़ जाती है कि लेने के देने पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है। एक शख्स को शादी में साली के साथ डांस करना भारी पड़ गया। पति की इस हरकत से गुस्साई पत्नी ने मेहमानों के सामने ही उनकी पिटाई कर दी। इस घटना के बाद सन्नाटा पसर गया। मामला परिवार परामर्श केंद्र तक जा पहुंचा।

Read More : प्यार, बेवफाई और इंतकाम… सरकारी नौकरी मिलते ही BF से किया ब्रेकअप, आशिक ने प्रेमिका को दी ऐसी दर्दनाक सजा… 

Wife beats husband in Mandap मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मगोर थाने की रहने वाली युवती की शादी आगरा जिले के थाना कागरौल के रहने वाले युवक से 2011 में हुई थी। दंपती को रिश्तेदार के यहां से शादी का निमंत्रण मिला था। दोनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे। रिरेप्शन के दौरान साली ने अपने जीजा को डांस के लिए कहा। युवक मान गया और साली के साथ थिरकने लगा। इसी बीच युवक की पत्नी की नजर पड़ी तो वह गुस्सा हो गई। मना करने पर नहीं माना तो उसने सबके सामने पति की चप्पल से पिटाई कर दी।

 ⁠

Read More : Adimali Road Accident: बड़ा हादसा! यात्रियों को लेकर जा रहा वाहन खाई में गिरा, मासूम समेत तीन की मौत, 14 लोग घायल…

पत्नी ने उसके साथ जो किया, उसे युवक भूल नहीं पा रहा था। इसी गुस्से में उसने पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया। पुलिस ने उसकी बात सुनी और मामले की गंभीरता को देखते हुए परिवार परामर्श केंद्र से संपर्क किया। पीड़ित ने काउंसलर को बताया, पत्नी हमेशा मेरे साथ गाली गलौज और अभद्रता करती है। शादी समारोह में उसने पूरे समाज के सामने मुझे चप्पल से पीटा। उसने मेरी इज्जत तार-तार कर दी। इसकी वजह से मैं अब इसे अपने साथ रखना नहीं चाहता हूं। परामर्श केंद्र ने पति को साली से बात न करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों में समझौता हुआ।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।