Faridkot Love Affair Murder Case: नाजायज संबंध ने ख़त्म किया एक और परिवार.. अफेयर में पड़ी बीवी ने आशिक के साथ मिलकर दी पति को ऐसी मौत की, पुलिस भी जानकर हैरान
Faridkot Love Affair Murder Case: रूपिंदर कौर और हरकंवलप्रीत सिंह दोनों पर सदर फ़रीदकोट थाने में धारा 103 (हत्या) और 610 बीएनएस (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Faridkot Love Affair Murder Case || Image- Hate Detector file
- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या
- चोरी की झूठी कहानी हुई बेनकाब
- फ़रीदकोट पुलिस ने दोनों आरोपी पकड़े
Faridkot Love Affair Murder Case: फ़रीदकोट: यहाँ शादी के बाद के अवैध संबंधो ने फिर एक हँसते-खेलते परिवार को तबाह कर दिया है। पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई एक संदिग्ध मौत के मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है। शख्स की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही बीवी ने अपने आशिक के साथ मिलकर की थी। पूरा मामला अवैध संबंध और सुर इस संबंध को छिपाने से जुड़ा हुआ है।
Faridkot Latest Crime News: कनाडा से लौटी थी कातिल पत्नी
पुलिस के मुताबिक कनाडा से रहकर फरीदकोट आई रूपिंदर कौर ने अपने पति गुरविंदर सिंह को रात में घर बुलाकर अपने प्रेमी की मदद से उसकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, एनआरआई परिवार से ताल्लुक रखने वाली गुरविंदर ने 2023 में रूपिंदर से शादी की थी। बाद में वह कनाडा चली गई, लेकिन 2024 में उसे निर्वासित कर दिया गया। इस दौरान उसके हरकंवलप्रीत के साथ संबंध बन गए, जिसे भी लगभग उसी समय निर्वासित कर दिया गया था।
Faridkot Police Solved Murder Case: सुनाई थी चोरी और लूटपाट की कहानी
Faridkot Love Affair Murder Case: रूपिंदर कौर ने हत्या के दिन अपने करतूतों को छिपाने के लिए मनगढ़त कहानी पुलिस को सुनाई थी। उसने दावा किया था कि, कुछ चोर उनके घर में घुसे थे। उन्हीं के साथ हुए विवाद में चोरों ने उसके पति गुरविंदर सिंह की हत्या कर दी है। हालाँकि बीवी के इस किस्से पर पुलिस को यकीन नहीं हो रहा था लिहाजा गहराई से की गई जाँच के बाद साफ़ हो गया कि, क़त्ल के इस वारदात को किसने और किस वजह से अंजाम दिया है।
बहरहाल रूपिंदर कौर और हरकंवलप्रीत सिंह दोनों पर सदर फ़रीदकोट थाने में धारा 103 (हत्या) और 610 बीएनएस (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंजाब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
In #Faridkot district’s village #Sukhanwala, the police have solved a blind murder case, arresting the victim’s wife and her lover.
Initial investigations suggested that the murder occurred during a robbery, but an in-depth probe by the police revealed a horrifying truth.
The… pic.twitter.com/etVH9d88mK
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) December 5, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



