भारत के पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी का निधन, जून महीने में कोरोना को दिया था मात

भारत के पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी का निधन, जून महीने में कोरोना को दिया था मात

  •  
  • Publish Date - August 15, 2020 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नई दिल्ली। भारत के 9वें राष्ट्रपति दिवंगत डॉ शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा का निधन हो गया। 93 साल की आयु में अंतिम सास ली। निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Read More News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रमुख सचिव सीएस गंगराड़े ने किया ध्वजारोहण, स्पीकर चरणदास महंत के संदेश का किया वाचन

बता दें कि हाल ही में जून के महीने में 93 वर्षीय विमला शर्मा ने कोरोना को मात दी थीं। छह जून को उऩकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

Read More News:  पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने किया प्रदेश मुख्यालय में ध्वजारोहण, कहा- देश की स्वतंत्रता में कांग्रेस का अहम योगदान

वहीं निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा- ‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की पत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’

Read More News:पूर्व सीएम ने कांग्रेस भवन में किया ध्वजारोहण, स्वच्छ राजनीति- लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शनिवार को एक संदेश में कहा, ‘पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती विमला शर्मा जी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद प्रदान करें।’

Read More News: सीएम ने किया भारतमाता की प्रतिमा का अनावरण, शौर्य स्मारक को बताया अद्भुत स्थल