कांग्रेस आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली जाऊंगा : नेतृत्व मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

कांग्रेस आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली जाऊंगा : नेतृत्व मुद्दे पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 06:05 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 06:05 PM IST

बेंगलुरु, 20 जनवरी (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि अगर कांग्रेस आलाकमान उनके और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से जुड़े नेतृत्व के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बुलाता है तो वह नयी दिल्ली जाएंगे।

सिद्धरमैया ने दिल्ली जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, “अगर कांग्रेस आलाकमान मुझे बुलाता है, तो मैं जाऊंगा।”

कांग्रेस सरकार द्वारा 20 नवंबर को अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री पद में संभावित बदलाव की अटकलों के बीच सत्तारूढ़ पार्टी में ‘नेतृत्व की खींचतान’ तेज हो गई है।

सरकार के 2023 में गठन के दौरान सिद्धरमैया और शिवकुमार के बीच कथित “सत्ता-साझाकरण” समझौते ने इस अटकल को और हवा दी है।

सोमवार को दिल्ली से लौटे शिवकुमार ने संकेत दिया कि उनके और सिद्धरमैया के नेतृत्व के मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान की उपस्थिति में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि फैसला ले लिया गया है और “समय सब बातों का जवाब दे देगा”।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दावा किया है कि उन्हें सिद्धरमैया समेत सत्ताधारी दल के सभी 140 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।

एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए सिद्धरमैया ने कहा कि राज्य के बजट की तैयारी 22 से 31 जनवरी तक निर्धारित विधानसभा के संयुक्त सत्र के बाद शुरू होगी।

उन्होंने कहा, “22 जनवरी से राज्य विधानसभा का संयुक्त सत्र शुरू होगा। इसके साथ ही मनरेगा पर विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ-साथ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को बहाल करने संबंधी प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद बजट तैयार करने का कार्य शुरू होगा।”

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 2026-27 का बजट मार्च में पेश किए जाने की संभावना है।

सिद्धरमैया ने पहले कहा था कि वे पिछले साल मार्च में पेश किए गए अपने 16वें बजट के बाद अगले साल अपना रिकॉर्ड 17वां बजट पेश करेंगे।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश