नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा)केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखकर विधानसभा परिसर की सांस्कृतिक क्षमता को उजागर करने और परियोजना के लिए संरक्षण विशेषज्ञों की पहचान करने में सहयोग करने की इच्छा जताई है।
इससे पहले गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर विधानसभा भवन परिसर को ऐतिहासिक विरासत केंद्र के रूप में विकसित करने में उनके मंत्रालय से सहयोग मांगा था।
शेखावत ने 17 जून को गुप्ता को लिखे पत्र में उनकी ‘‘विचारशील और दूरदर्शी पहल’’ की सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका मंत्रालय इसका पूर्ण समर्थन करता है और ‘‘संरक्षण, रख रखाव और इससे जुड़े विशेषज्ञों की पहचान करने में सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
पर्यटन मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे शेखावत ने पत्र में कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा भवन एक महत्वपूर्ण स्थल है, जो न केवल हमारे देश की समृद्ध राजनीतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि वास्तुकला और ऐतिहासिक मूल्य का स्थायी प्रतीक भी है। परिसर को एक जीवंत विरासत केंद्र के रूप में विकसित करने का आपका प्रस्ताव समयानुकूल और उचित है।’’
शेखावत का यह पत्र तीन जून को हुई एक बैठक के बाद आया है। गुप्ता ने उक्त बैठक में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर विकासात्मक पहलों पर चर्चा की थी और विधानसभा परिसर को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विरासत स्थल में बदलने में उनके मंत्रालय का सहयोग मांगा था।
भाषा धीरज नरेश
नरेश