जम्मू में स्पा केंद्रों पर छापेमारी, कुछ लोग हिरासत में लिए गए

जम्मू में स्पा केंद्रों पर छापेमारी, कुछ लोग हिरासत में लिए गए

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 10:08 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 10:08 PM IST

Jhulelal controversy Raipur/ image source: X

जम्मू, 28 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने रविवार को कथित ‘अवैध और अनैतिक गतिविधियों’ पर अंकुश लगाने के लिए कई स्पा केंद्रों पर अचानक छापेमारी की और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी चन्नी हिम्मत इलाके में की गई।

उन्होंने कहा कि यह अभियान जम्मू पुलिस द्वारा नागरिक प्रशासन के सहयोग से की गई एक सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई थी, जो कुछ स्पा केंद्रों में कथित ‘अवैध और अनैतिक गतिविधियों’ के बारे में बार-बार मिली शिकायतों के बाद की गई थी।

प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान स्पा केंद्रों की गहन जांच की गई। उन्होंने कहा कि जांच के तहत कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश