असम से भाजपा सरकार को बाहर करेंगे: अभिषेक बनर्जी

असम से भाजपा सरकार को बाहर करेंगे: अभिषेक बनर्जी

  •  
  • Publish Date - May 11, 2022 / 05:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

गुवाहाटी, 11 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि वह असम में ‘भ्रष्ट’ भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए ‘हर संभव कोशिश’ करेंगे।

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं को यहां एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य 2024 में राज्य की 14 में से 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का है। उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी जहां भी गई है, उसने आखिर तक संघर्ष किया है। हम दो साल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से बेदखल करने के लिए लड़ेंगे… मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम इस राज्य में जीत नहीं जाते।’’

बनर्जी ने कहा, ‘‘भ्रष्ट भाजपा सरकार को हटाने के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे। हम लड़ाई शुरू करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि तृणमूल कांग्रेस त्रिपुरा और मेघालय दोनों में सरकार बनाएगी। इन दोनों राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

बनर्जी ने कहा, ‘‘असम में विधानसभा चुनाव चार साल बाद होने हैं। लेकिन, लोकसभा चुनाव दो साल में होंगे। हम यहां 14 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर लड़ेंगे और जीतेंगे।’’

उन्होंने कहा कि टीएमसी अगले कुछ महीनों में असम में जिला और ब्लॉक स्तर पर समितियां बनाएगी और 2022 के अंत तक पार्टी के सभी बूथों पर इस तरह की समितियां होंगी।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश