प्रवासी मजदूरों को घुसपैठिया कहने वालों के मुंह में तेजाब उड़ेल दूंगा: टीएमसी नेता

प्रवासी मजदूरों को घुसपैठिया कहने वालों के मुंह में तेजाब उड़ेल दूंगा: टीएमसी नेता

प्रवासी मजदूरों को घुसपैठिया कहने वालों के मुंह में तेजाब उड़ेल दूंगा: टीएमसी नेता
Modified Date: September 7, 2025 / 11:26 pm IST
Published Date: September 7, 2025 11:26 pm IST

कोलकाता, सात सितंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक अब्दुर रहीम बॉक्सी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कथित तौर पर कहा है कि वह पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों के बारे में प्रतिकूल टिप्पणी करने वाले किसी भी व्यक्ति के मुंब में तेजाब उड़ेल देंगे।

टीएमसी के मालदा जिला अध्यक्ष बॉक्सी ने शनिवार रात अपने विधानसभा क्षेत्र मालतीपुर में एक जनसभा के दौरान कथित तौर पर यह टिप्पणी की।

इसका एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन पीटीआई स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर सकता।

 ⁠

वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं बंगाली प्रवासी मजदूरों पर हमले की निंदा करने के लिए विधानसभा में एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान की गई भाजपा विधायक की घिनौनी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता हूं। उस विधायक ने पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या बताया। राज्य से बाहर नौकरी के लिए जाने वाले हमारे बंगालियों का अपमान करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?”

उन्होंने कहा, “मैं उन्हें आगाह करता हूं, मैं ऐसे बयान देने वाले किसी भी व्यक्ति के गले में तेजाब उड़ेल दूंगा ताकि वे चुप रहें।”

बॉक्सी ने कहा कि ‘विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे के चश्मे से’ राज्य के लोगों को बांग्लादेशी घुसपैठियों के रूप में देखने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को अपनी आंखों की जांच करवानी चाहिए।

भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने टिप्पणियों की आलोचना करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हिंसा टीएमसी के लिए नयी नहीं है – यह उसकी राजनीतिक संस्कृति है। मालदा-मुर्शिदाबाद में (जहां अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता बनर्जी के प्रतिबद्ध वोट बैंक हैं) ऐसी धमकियां दिया जाना यह दर्शाता है कि टीएमसी कैसी राजनीति करती है।”

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में